
अल्मोड़ा जिले में उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में फेल हुए 464 और इंटर की परीक्षा में फेल हुए 495 यानि कुल 959 विद्यार्थियों को एक बार फिर से पास होने का मौका मिलेगा। जिले में बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थी सफल होने के लिए फिर अंक सुधार परीक्षा देंगे। शिक्षा विभाग के मुताबिक हाईस्कूल में दो और इंटर की मुख्य परीक्षा में एक विषय में फेल विद्यार्थी अंक सुधार परीक्षा दे सकेंगे। विद्यार्थियों को इसके लिए अपने विद्यालय के माध्यम से आवेदन करना होगा। विद्यालय प्राप्त आवेदनों को बोर्ड कार्यालय को भेजेगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी। ऐसे में फेल विद्यार्थियों में इस परीक्षा के जरिए सफल होने की उम्मीद है और वे इसकी तैयारी में जुटे हैं।