सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अधीन अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ परिसर में अब तक तैनात सुरक्षा कर्मी डंडे के सहारे सुरक्षा में जुटे हैं। अब जल्द ही इसमें बदलाव किया जाएगा। तीनों परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए जल्द बंदूकधारी 60 सुरक्षा कर्मी तैनात नजर आएंगे। जो विद्यार्थियों, प्राध्यापकों की सुरक्षा करेंगे। जिसके लिए 40 प्रतिशत भूतपूर्व सैनिकों को मौका मिलेगा। पंजीकृत एजेंसियों के माध्यम से सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। विवि प्रबंधन के मुताबिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के लिए पंजीकृत एजेंसियों से संपर्क किया गया है।