अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है चुनाव की तारीख नज़दीक आते ही पूरा परिसर छात्रसंघ चुनाव के चुनावी रंग में रंग गया हैं। बीते शुक्रवार 3 नवंबर को एसएसजे परिसर में छात्रसंघ चुनाव के विभिन्न सात पदों के लिए कुल 17 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, उपसचिव और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए दो-दो और छात्रा उपाध्यक्ष पद पर के लिए तीन नामांकन पत्र खरीदे गए। नामांकन पत्र पांच नवंबर को जमा होंगे।
