अल्मोड़ा: जीआईसी बिरौडा अल्मोड़ा ब्लॉक हवालबाग का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट में कुल सात छात्र हैं। जिसमें से 5 प्रथम और 2 द्वितीय स्थान पर रहे।
उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की
हाईस्कूल में कुल 15 छात्र-छात्राओं में से सभी का परीक्षाफल अच्छा रहा। 6 छात्रों ने प्रथम, 7 द्वितीय, और 2 छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ इंटरमीडिएट में अंजलि बिष्ट ने 430 अंकों के साथ 86% हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में बबीता मेर ने 363 अंकों के साथ 72.6% हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
Very good sir for giving us local news of Almora specially for education and schools activity
बहुत बहुत बधाई सर