हाट्सऐप जल्द ही अपने यूज़र्स को बड़ी सौगात देने जा रहा है। यह सौगात व्हाट्सऐप का पूरा अंदाज़ बदल कर रख देगा। जी हां आपने सही सुना व्हाट्सऐप के ऑनर मार्क ज़ुकरबर्ग ने अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप में एआई फीचर शामिल करने का फैसला किया है। जिसका नाम ASK Meta AI और होगा। व्हाट्सऐप में आने वाली लेटेस्ट फीचर के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने व्हाट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर का खुलासा किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप में आने वाले इस एआई फीचर का नाम आस्क मेटा एआई है। फिलहाल इस फीचर की डेवलपमेंट की जा रही है। व्हाट्सऐप में आने वाले एक फ्यूचर अपडेट के जरिए इस फीचर को रोल आउट किया जाएगा, और यूज़र्स तक इसकी सुविधा पहुंचाई जाएगी। इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप के अंदर यूज़र्स को ASK Meta AI नाम का एक नया फीचर मिलेगा। उस फीचर का इस्तेमाल करते हुए यूज़र्स अगर मेटा एआई से कोई भी सवाल पूछेंगे तो उन्हें व्हाट्सऐप में ही जवाब मिल जाएगा। इसके अलावा व्हाट्सऐप में एआई फोटो एडिटिंग ऐप फीचर भी आने वाला है। इस फीचर का खुलास भी Wabetainfo की एक रिपोर्ट में किया गया है। इस फीचर को भी फिलहाल टेस्टिंग मोड में ही रखा गया है। व्हाट्सऐप के फ्यूचर अपडेट में लोग व्हाट्सऐप के अंदर ही एआई फीचर्स वाली फोटो एडिटिंग कर पाएंगे। इस पिक्चर में आप देख पा रहे होंगे कि व्हाट्सऐप के एआई फोटो एडिटिंग फीचर में तीन विकल्प मिलेंगे, जिनमें बैकड्रॉप, रिस्टाइल और एक्सपैंड नाम का फीचर शामिल है। इन तीन अलग-अलग फीचर के जरिए यूज़र्स फोटो को एडिट कर पाएंगे। इसके अलावा यूज़र्स को फोटो को फ्लिप करने करने का, उसमें टेस्क्ट जोड़ने के साथ-साथ कई अन्य फीचर्स भी मिलेंगे।