देशभर की 40 महिलाओं का चयन नमो ड्रोन दीदी योजना के लिए हुआ है। इन 40 महिलाओं में से उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल की एक महिला का भी चयन हुआ है। जिन्हे राजधानी दिल्ली में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ड्रोन आधारित स्वास्थ्य सेवा के लिए अब ड्रोन दीदी तैयार हो रही हैं। पर्वतीय इलाकों की दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच आपात स्थिति और कम समय में दवाइयां और अन्य मेडिकल सुविधाएं जरुरतमंदों तक पहुंचाने के लिए कुमाऊं में भी ड्रोन आधारित मेडिकल सेवा शुरू होनी है। सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज को केंद्र सरकार की इस योजना के लिए चुना गया है। इसके पायलट प्रोजेक्ट के तहत सीएचसी कोटाबाग का चयन हुआ है, जहां से जांच के लिए सैंपल ड्रोन के जरिये मेडिकल कॉलेज तक पहुंचाएंगे। इसके लिए मेडिकल कॉलेज ने ड्रोन खरीदने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।