यदि आप कार का इस्तेमाल करते है तो यक़ीनन आप FASTag यूजर भी जरूर होंगे। बता दे की अगर आपने KYC नहीं कराई है तो बैंक आगामी 31 जनवरी को आपका FASTags को बंद कर देगा। आपके FASTag में पर्याप्त बैलेंस भी है तब भी आपको चेक करना पड़ेगा कि आपके फास्टैग का KYC प्रोसेस पूरा है या नहीं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कहा है कि यूजर्स को RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार फास्टैग के लिए KYC पूरा करना अनिवार्य होगा। NHAI ने कहा कि बैंलेस पूरा है, लेकिन केवाईसी नहीं की तो फास्टैग 31 जनवरी, 2024 के बाद बैंकों की ओर से निष्क्रिय कर दिए जाएंगे।
FASTag में KYC अपडेट करने की प्रक्रिया-
FASTag की वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाएं। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड या ओटीपी से लॉगइन करें। फिर ‘माय प्रोफाइल’ पर क्लिक करें। केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें और ‘ग्राहक प्रकार’ चुनें।
FASTag में KYC अपडेट करने की प्रक्रिया-
अपनी सभी ज़रूरी जानकारी भरें। फिर पहचान पत्र और पता प्रमाणपत्र अपलोड करें। आवेदन के 7 दिनों के भीतर आपका केवाईसी अपडेट हो जाएगा। अगर आपने अभी तक FASTag नहीं खरीदा है तो आप इसे टोल बूथ, पेट्रोल पंप या ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं।
KYC के लिए ज़रूरी दस्तावेज़-
इनमें से कोई एक वैध पहचान पत्र ज़रूरी है जैसे -पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटिंग कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, नरेगा में जारी हुआ जॉब कार्ड जिस पर राज्य सरकार के अधिकारी के हस्ताक्षर हों। साथ ही वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) की एक प्रति जमा करनी होगी।