B.R.C भवन धौलछीना में आज से प्राथमिक शिक्षकों का बुनियादी साक्षरता ,संख्याज्ञान (FLN) और स्कूल सैफ्टी पर 6 दिन का प्रशिक्षण शुरू हुआ। जिसके अंदर पहले फेरे में 30-30 प्रतिभागी शामिल होंगे जिसमे प्रतिभागियों के दो बैच में प्रिशक्षण किया जायेगा यह प्रिशक्षण 08 सितम्बर से से शुरू हो कर 13 सितम्बर तक किया जायेगा और दूसरे फेरे में 14 से 19 अगस्त तक प्रशिक्षण जारी रहेगा।
इस अवसर पर भैंसियाछाना के खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जितेंद्र मेहरा और ब्लाक समन्वयक हरीश ढैला ने साथ में मिल कर एक साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मौजूद खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला ने प्रशिक्षण की बारीकियों को समझने और उसका विद्यालय में परिपालन करने के लिए कहा और साथ ही साथ विभिन्न शिक्षा स्तर से जुड़े हुए पहलुओं पर अच्छी तरह अपनी बात भी रखी।
साथ ही इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक डॉ हेम जोशी ने गूगल मीट के जरिये प्रतिभागियो से FLN की गतिविधियो पर सीधे बातचीत की। आज प्रार्थना ,निपुण गीत,निपुण प्रतिज्ञा,प्री टेस्ट के साथ ही साथ बुनियादी साक्षरता और संख्याज्ञान के बारे में निपुण भारत की अनुसंशाएं, बुनियादी साक्षरता की समग्रता,शिक्षण अधिगम सामग्री का अभिमुखीकरण,मौखिक भाषा का विकास पर और ध्वनि जागरूकता पर क्रमशः सन्दर्भदाता गोविंद जोशी, रमेश महरा, हेमा पाण्डेय, सुनीता जोशी ने विस्तृत चर्चा परिचर्चा की।
हेमा पाण्डेय ने विविध गतिविधियो के माध्यम से सत्र को रोचक बनाया। प्रशिक्षण के तकनीकी पक्ष में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के मुक्ता एवं कामायनी ने सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन रमेश मेहरा ने किया।
इस अवसर पर उमेद मनराल, चारू जोशी, ललित लोहनी, बंसन्त बल्लभ, नीती खेतवाल, दीपिका चम्याल, चम्पा बिष्ट, गोकुल दुर्गापाल, रमेश गुरुरानी, रेखा तिवारी,पूनम सनवाल, देवेंद्र कुमार, उर्मिला ह्यांकी, मेहताब अंसारी, सुनीता बिष्ट, विशन महरा, महिपाल सिंह, दीपा खाती, दीप्ति ,रेनु पांडेय, राजेश पांडेय, हरीश स्यालाकोटी और विजय कुमार, कमल गवासकोटी, शिव चरण, प्रकाश कुमार, दीपक कुमार सहित अनेक शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे।