उत्तराखंड राज्य में आगामी 27 फरवरी से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरु होने जा रही है। बोर्ड की यह परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेंगी। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बार नकल विहीन परीक्षा करने का संकल्प शिक्षा विभाग के द्वारा लिया गया है।
बता दे कि इस बार बोर्ड की परीक्षा में राज्य के 2 लाख 10 हजार 354 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमे से हाई स्कूल में कुल 116178 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। जिनमे 57344 युवक और 58834 युवतियां शामिल है। जिनमें से 114328 परीक्षार्थी संस्थागत एवं 1850 परीक्षार्थी व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होंगे। कक्षा 10 की द्वितीय परीक्षा फल सुधार परीक्षा में 645 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं 12 वीं की परीक्षा में 94470 परिक्षार्थी परीक्षा दे रहे है।
जिनमे (45427 युवक और 49043 युवतियां शामिल है। जिनमें 90474 परीक्षार्थी संस्थागत एवं 3996 परीक्षार्थी व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होंगे। कक्षा 12 वीं की द्वितीय परीक्षा फल सुधार परीक्षा में 442 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में कुल 1228 (47 एकल एवं 1181 मिश्रित ) परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. जिनमें से 165 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील परीक्षा केन्द्र के रूप में चिन्हित किये गये हैं।
परीक्षा केन्द्रों के आस-पास लागू रहेगी धारा 144-
परीक्षा केंद्रों के आस पास धारा 144 लागू रहेगी। इस बार बिना नकल के परीक्षा करना शिक्षा विभाग का संकल्प है, इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। परीक्षाओं की शुचिता, सुव्यवस्थित एवं नकलविहीन संचालन हेतु राज्य (निदेशालय स्तर),मण्डल, जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर सचल दलों की तैनाती की गयी है। जिला प्रशासन द्वारा भी सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जा रही है। परीक्षा सम्पादित होने के बाद दिनांक 27 मार्च 2024 से दिनांक 10 अप्रैल, 2024 तक मूल्यांकन कार्य सम्पादित किया जायेगा। इसके लिए प्रदेश में में 29 मूल्यांकन केन्द्र बनाये गये हैं मूल्यांकन केन्द्रों पर प्रधान परीक्षकों, परीक्षकों, अंकेक्षकों की तैनाती को अंतिम रूप दिया जा रहा है।