अल्मोड़ा: भवाली-अल्मोड़ा हाईवे स्थित गरमपानी के पास कार और बाइक की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। युवक ने हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहींं उसका साथी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
सामने से आ रही कार से बाइक की भिड़ंत
जानकारी के मुताबिक मनीष सिंह बनकोटी (21) पुत्र अनिल बनकोटी और साथी दिव्यांशु रावत (16) पुत्र मनोहर रावत दोनों निवासी ठंगाधार अल्मोड़ा बाइक से अल्मोड़ा से कैंची धाम जा रहे थे। तभी गरमपानी के पास सामने से आ रही कार से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खैरना चौकी प्रभारी दलीप कुमार और कांस्टेबल प्रयाग जोशी ने दोनों घायलों को निजी वाहन से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया।
रास्ते में ही तोड़ा दम
सीएचसी गरमपानी में डॉक्टरों ने दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन आपातकालीन वाहन की व्यवस्था नहीं होने पर निजी वाहन से युवकों को हायर सेंटर ले जा थे। लेकिन मनीष सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।