अल्मोड़ा के भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजन चन्द जोशी ने आज दिनांक 03 जनवरी बुधवार को जिला अधिकारी विनीत तोमर से मुलाकात कर उन्हें अल्मोड़ा शहर से जुडी मुख्य समस्याओं के बारे में अवगत कराया। साथ ही इन समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण हेतु आग्रह भी किया।
अल्मोड़ा शहर सम्बन्धी समस्याएं-
•-अल्मोडा जनपद मुख्यालय में आवारा कुत्तों और बन्दरों का आंतक बना हुआ है आए दिन कोई न कोई ऐसी घटना की सूचना मिलती रहती हैं विद्यालय जा रहे होटे बच्चों पर बन्दरों के हमले की घटना भी कई बार सामने आई हैं, किन्तु प्रशासन की ओर से कोई समाधान अभी तक नही किया गया हैं।
•-पिछले 2 सालो से रानीधारा मार्ग निर्माणाधीन है जो कि अभी तक भी सही नही किया गया है। लो. नि. विभाग कि लापरवाही के चलते इस मार्ग में दुर्घटनाएं होने की सम्भावनाएं बनी रहती है।
•-घौलादेवी ब्लाक के चामी-अड़चाली बमनस्वाल मोटर मार्ग में वन टाइम मैंटिनेंस का कार्य लो० नि० विभाग निर्माण खण्ड की तरफ से किया जा रहा है। लेकिन जिसमें अनिमित्ताएँ की जा रही है। जिसकी तुरन्त जांच कर सही कार्य कराया जाए।
•-अल्मोडा में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाई जाए। शहर में स्मैक जैसे जानलेवा नशे की बिक्री हो रही है। जिससे पहाड़ के युवा इसकी जद में आ रहे हैं, उन्होंने कहा की प्रशासन को विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में इसके रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान चलाया जाना चाहिए।
यह लोग रहे मौजूद –
ज्ञापन देने वालों में राजान जोशी, नवीन नैनवाल, दीपक नैनवाल, दर्शन नैनवाल, नन्दन नैनवाल, विनोद नैनवाल, नीरज कार्की, हेम मेहरा, हिमांशु लोहनी, प्रकाश पाण्डे, पंकज तिवारी, करुण कपकोटी, निखिल कपकोटी, आदि मौजूद रहे।