अल्मोड़ा जिले में मौजूद 36 संवेदनशील नाले और गधेरे आपदा की दृष्टि से मानसून काल के दौरान बड़ी आफत का सबब बन सकते हैं। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सड़कों और आबादी के नजदीक स्थित इन संवेदनशील नालों और गधेरे को चिह्नित तो किया है लेकिन सुरक्षा के अब तक कोई इंतजाम नहीं किए जा सके हैं। जिले हर साल बरसाती नाले और गधेरे हर मानसून काल में कहर बरपाते हैं। कई नाले और गधेरे मुख्य मार्गों और आबादी क्षेत्र से होकर गुजरते हैं जो बारिश के दौरान अचानक उफान पर आ जाते हैं। वहीं कई गधेरे ऐसे हैं जिनमें बरसाती पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा आ जाता है जो आसपास रह रहे लोगों के लिए आफत का सबब बनता है। ऐसे में मानसून काल नजदीक आते ही नालों और गधेरों के आसपास रह रहे लोगों की चिंता बढ़ गई है। बीते सालों में यह नाले और गधेरे कई बड़ी घटनाओं का कारण बन चुके हैं। मानसून काल नजदीक है और आपदा प्रबंधन विभाग अब तक सिर्फ ऐसे नालों और गधेरों को चिह्नित ही कर सका है। इन नालों और गधेरों के पास चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगाए जा सके हैं अन्य सुरक्षा के इंतजाम तो दूर की बात है।