उत्तराखंड राज्य में इन दिनों मानसून जमकर कर अपना कहर बरपा रहा है। राज्य में भारी बारिश के चलते सड़को पर मलबा गिरने की वजह से दो स्टेट हाईवे सहित 106 सड़कें बंद हो गई हैं। सबसे ज्यादा परेशानी गांवों की सड़कों पर देखने को मिल रही है, जिन्हें खोलने का काम बहुत धीरे चल रहा है। इससे गांव के लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। देहरादून विधानसभा से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर मोथरोवाला-दूधली रोड मलबा आने की वजह से करीब 4 घंटे तक बंद रहा। राज्य आपातकालीन केंद्र के अनुसार, पूरे प्रदेश में 179 सड़कें बंद हुई थीं, जिनमें से शाम तक 73 सड़कों को खोल दिया गया। मोथरोवाला-दूधली रोड पर रात की बारिश के बाद फिर से मलबा आ गया।
